*भतीजे ने किया था लोहे की रॉड से वार कर चाचा की हत्या*
*संवाद -माता चरण पांडे*
मछली शहर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के सराय पड़री निवासी 27 वर्षीय मनोज यादव की हत्या उनके ही भतीजे ने की थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक अपने मकान की छत पर मृत अवस्था में पाया गया था। सूचना पर पुलिस व फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) ने बताया कि प्रारंभिक तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक ने चार टीमों का गठन किया। टीमों ने इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर जांच की तो नामजद अभियुक्तों की भूमिका गलत पाई गई।
जांच में सामने आया कि मृतक का भतीजा शनि उर्फ भगवान, चाचा की प्रताड़ना से परेशान था। इसी कारण उसने रात्रि में लोहे की रॉड से मनोज यादव के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी।