*गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न*
*गो-आश्रय स्थलों के प्रबंधन व गोवंश के भरण-पोषण पर हुई विस्तृत समीक्षा*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

जौनपुर। कलेक्टर सभागार में गौ सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के स्थायी व अस्थायी गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण, संचालन और अनुश्रवण की समीक्षा की गई।
बैठक में उपाध्यक्ष ने नेपियर घास रोपण, हरा चारा बुवाई, भूसा-चोकर-दाना की आपूर्ति, डाइट चार्ट पालन, वर्मी कंपोस्ट निर्माण, बरसात में जलभराव से बचाव, तथा गोवंश की नियमित चिकित्सकीय जांच पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि छोटे गोवंश/बछड़ों को अलग रखा जाए और गौशालाओं में हर स्थिति में चारे की पर्याप्त व्यवस्था हो।
जिला प्रशासन की पहल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि नैपियर घास की बुवाई गोवंशों के पौष्टिक आहार की दिशा में सराहनीय कदम है, इससे गोवंश स्वस्थ रहेंगे।