*एसडीएम कोर्ट के बाहर आपस में भिडी़ं महिलाएं*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर- प्रेम शर्मा

आपको बता दें कि मड़वां मोहिद्दीनपुर गांव निवासी रामानंद के खिलाफ उसके भाई श्यामानंद की पत्नी ललिता ने गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी थी और पुलिस ने रामानंद को गिरफ्तार कर उसे शांति भंग की धारा में चालान करते हुए एसडीएम कोर्ट भेज दिया था| रामानंद का आरोप है कि जब उसकी मां शीला और पत्नी नीलम जमानत कराने के लिए एसडीएम कोर्ट पहुंची थी, तब ललिता और उसकी मां नौरंगी देवी ने दोनों महिलाओं को जमीन पर पटक कर बुरी तरह से पीटा| इस मौके पर कुछ स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह से महिलाओं को अलग किये| वहां पर मौजूद कुछ राहगीरों ने इस मारपीट की घटना का वीडियो बना लिया| सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी |सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है| अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है |तहरीर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी, और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी|