बच्चों को पढ़ने के लिए कभी दबाव नहीं दे अभिभावक बल्कि उन्हें प्रोसाहित करें – रोहित सिंह
कुँवर पब्लिक स्कूल में बारवीं में शीतल यादव तो दसवीं भावेश गुप्ता ने विद्यालय का मान बढ़ाया
मंगेश कन्नौजिया
सिकरारा जौनपुर I

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को जारी किये गए परीक्षा परिणाम में सिकरारा थाना क्षेत्र के मड़ियाहूँ ब्लाक में स्थित कुँवर पब्लिक स्कूल रइया गुलजारगंज के दसवीं का छात्र भावेश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय बृजेश कुमार गुप्ता का ( सी बी एस ई बोर्ड 2025 ) में 93.2 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया ।
10वी के अच्छे अंक पाने वाले छात्र व छात्रा अनंत जयसवाल पुत्र मंगला प्रसाद 89 प्रतिशत् श्रेयस यादव पुत्र कमलेश यादव 88.2 प्रतिशत् साक्षी यादव पुत्री कमलेश यादव 84.8 प्रतिशत् आभांश सिंह पुत्र रत्नाकर सिंह 81.4 प्रतिशत् कक्षा 12वी की छात्रा शीतल यादव ने 94 प्रतिशत् अंक लाकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है । 12वी में अच्छे अंक पाने वाले छात्र व छात्रा विपुल यादव पुत्र श्री बनारसी यादव 88.8 प्रतिशत् श्रेया सिंह पुत्री अजय सिंह 88.6 प्रतिशत् खुशी यादव पुत्री अखिलेश यादव 88 प्रतिशत् आन्या स्वर्णकार पुत्री सतीश स्वर्णकार 82 प्रतिशत् पाकर अपने शिक्षकों एवं अपने परिवार का नाम की रोशन I के के प्रबंधक रोहित सिंह ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकानाएँ दिए और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये I बच्चों को विद्यालय में बुलाकर उनके अभिभावक के साथ माधवी छात्रों का प्रधानाचार्य विप्लव गांगुली द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया I इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे आदित्य नारायण द्विवेदी, दिनेश कुमार निषाद, अजय कुमार दूबे, सुनील यादव, जरीन फातमा, रचना सिंह और शुभकामनाएँ दी I
