*युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन की तरफ से कराया गया रक्तदान*
*विनय , हिमांशु, कुनाल ने लोहिया अस्पताल में पहुंचकर किया जरूरत मंद को रक्तादान*

उत्तर प्रदेश में युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन द्वारा चाहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना हो या किसी जरूरतमंद की मदद करनी हो ऐसे ही कार्यों में संगठन के कार्यकर्ता बढ़ चढ़ के आगे रहा है । एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति जिसका नाम कल्याण है।जो दोहरीघाट का रहने वाला है। जिनके सीने में खून जम जाने के कारण लोहिया अस्पताल में ऑपरेशन होना था।डॉक्टर द्वारा परिवार वाले को ब्लड की व्यवस्था करने को बोला गया।परिवार वाले परेशान थे ।चार यूनिट की जरूर थी परिवार वालों द्वारा संगठन के रायबरेली जिला अध्यक्ष विनय शुक्ला,और शेखर तिवारी से संपर्क किया । इनके द्वारा प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष पवन कुमार त्रिगुणायत से ब्लड के लिए संपर्क किया गया । फिर सभी लोग ब्लड के लिए डोनर खोजने में लग गए संगठन के कार्यकर्ता संजय मिश्र जो बिजली विभाग में कार्यरत है। ब्लड के लिए बोला गया उन्होंने तत्काल एक डोनर की व्यस्था किए और लगभग तीन बजे रायबरेली जिला अध्यक्ष विनय शुक्ला स्वयं, हिमांशु साहू और बिजली विभाग में कार्यरत कुणाल द्वारा लोहिया पहुंचकर जरूरतमंद के लिए खुशी खुशी रक्तदान किए एक बार फिर युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा समाज के लिए एक बेहतर संदेश दिया रक्तदाताओं द्वारा बताया गया कि संगठन निस्वार्थ भाव से यह कार्य करता है अनगिनत लोगों को रक्त दिलवाया गया और आगे भी दिलवाया जाएगा ।सभी को अवश्य रक्तदान करना चाहिए जरूरतमंद परिवार वाले ने सभी का आभार प्रकट किया