*सिगरा मऊ बरैया गांव से NH 731 बछुआर तक ,1300 मी नई सड़क की मिली मंजूरी*

*सिगरा मऊ बरैया गांव से NH 731 बछुआर तक ,1300 मी नई सड़क की मिली मंजूरी*

 

*विधायक रमेश मिश्रा के प्रयास से विधानसभा अंतर्गत 162 सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू*

 

शिवपूजन मिश्रा

 

सिगरामऊ बरैया नहर पटरी से एनएच 731 होते हुए बछुआर ब्राह्मण बस्ती में राम मिलन मिश्रा के घर तक विधायक रमेश मिश्रा के प्रयास से 1300 मीटर नई सड़क जिसकी कुल लागत 67 लाख रुपए है का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा जिसकी पहली किस्त 25 लाख रुपए जारी कर दी गई है। क्षेत्रीय जनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा यशस्वी विधायक रमेश मिश्रा को सहृदय धन्यवाद दिया है। इसके पूर्व श्री विधायक मिश्रा के प्रयास से क्षेत्र की 162 सड़कों की मरम्मत व पुनर्निर्माण तथा चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है । बड़ी सड़कों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी शुगम आवागमन के लिए संपर्क मार्ग की सड़कों के निर्माण कार्य में भी सबका साथ सबका विकास का ध्यान रखते हुए विधायक रमेश मिश्रा ने कोई कोताही नहीं बरती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *