*योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सरकार की गिनाई गई उपलब्धियां*

*योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सरकार की गिनाई गई उपलब्धियां*

 

*यूपी सरकार ने अपने आठ वर्षों के कार्यकाल में खूब किया विकास कार्य: विधायक सीताराम वर्मा*

 

अशोक कुमार वर्मा*लम्भुआ सुल्तानपुर*

 

उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की उपलब्धियां बताने के लिए विकास खण्ड लम्भुआ मुख्यालय पर तीन दिवसीय विकास उत्सव मेले का आयोजन किया गया। मेले में लगभग सभी सरकारी विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए।

इन विभागों में पंचायतीराज,स्वास्थ्य विभाग,बाल विकास पुष्टाहार,लघु सिंचाई,कृषि विभाग,जल जीवन मिशन और खाद एवं रसद विभाग,शिक्षा विभाग, प्रमुख रूप से शामिल थे। इन विभागों द्वारा लगे स्टालों पर पहुंच कर विधायक सीताराम वर्मा,उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक खण्ड विकास अधिकारी आलोक वर्मा ने चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस प्रदर्शनी में विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले शिक्षक को सम्मानित किया गया, नए राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड वितरित किया गया, दर्जन भर से अधिक सड़कों लोकार्पण किया गया,वही लगे रोजगार मेले में दर्जन भर लोगों का चयन किया गया जबकि दिव्यांगों को इस मौके पर ट्राई साइकिल व आयुष्मान कार्ड भी विधायक द्वारा किया गया। विधायक सीताराम वर्मा ने कहा कि यूपी सरकार ने अपने आठ वर्षों के कार्यकाल में खूब विकास कार्य किए। प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर ब्लाक परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक प्रमुख डॉ कुंवर बहादुर सिंह ने सरकार की आठ वर्षो की उपलब्धियों को विस्तार पूर्वक गिनाया। उन्होंने कहा पिछली सरकारों में पात्र व्यक्तियों को आवास, शिक्षा, राशन, बिजली से मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती थीं। लेकिन अब प्रदेश में ऐसा नहीं है। अब आखरी पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ ही सब मुमकिन हो पाया है। इससे विपक्ष बौखलाया हुआ है और मुझे बदनाम और जनता को गुमराह करना चाहता है। गुरुवार को लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा ने ब्लाक के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। ब्लाक परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाए गए थे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक,खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार वर्मा,बीईओ अजय कुमार सिंह, सीडीपीओ,सीएचसी अधीक्षक अनिल वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह,विनोद सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *