कोइरीपुर,चांदा।।बाबा साहेब जंयती पर जगह-जगह हुए कार्यक्रम,उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
नगर पंचायत कोइरीपुर में बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुए। संगठनों ने शोभायात्रा निकालकर बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की।नगर पंचायत कोइरीपुर के विभिन्न वार्डो के द्वारा झाकी की भी प्रस्तुति की गई जिसमे जवाहर नगर,आर्यनगर,हनुमान नगर,गांधी नगर आदि वार्डो ने मिल कर कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसमे नगर पंचायत कोइरीपुर से सम्भावित अध्यक्ष पद प्रत्याशी राजेश जायसवाल जी के द्वारा आलू दम एवम जलपान का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे बसपा से नगर पंचायत कोइरीपुर अध्यक्ष पद प्रत्याशी कासिम राइन जी ।राजेश जायसवाल जी ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला,साथ ही उनके किए गए कार्यों के लिए कृतज्ञता जताई।
उपस्थिति रहे मंडल उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद कौशल,अमित जायसवाल,जगगन्नाथ अग्रहरि , सतीश सोनी,राजमणि सिंह , अनंत लाल, राकेश कुमार, हीरा लाल,आदि लोग उपस्थित रहे
जिला संवाददाता शुभम् कौशल