*सत्ताईस मुकदमों का वांछित अंतर्जनपदीयअपराधी गिरफ्तार*
प्रेम शर्मा
जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी| पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतर्जनपदीय गाै तस्कर और वाहन चोर मोहम्मद मसरूर को गिरफ्तार किया है| मसरूर लखमापुर का निवासी है आरोपी को 4 मार्च 2025 की रात करीब 11बजे पकड़ा गया| उसके पास से एक देसी तमंचा, एक कारतूस 315 बोर और चोरी की एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद हुई है |मोटरसाइकिल पर फर्जी नेम प्लेट लगी है| पूछताछ में आरोपी ने प्रतापगढ़ में भैंस चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है |मसरूर के खिलाफ जौनपुर, भदोही, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ जिलों में कुल 27 मुकदमे दर्ज हैं| इनमें गाै- तस्करी वाहन चोरी, पशु क्रूरता और हथियार रखने जैसे संगीन अपराध शामिल हैं |खेतासराय थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 317(2)/ 319(2)/ 318(4) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| एसओ रामाश्रय राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार यादव और नफीस अहमद सिद्दीकी की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की|
