*समन्वयक डॉक्टर राज बहादुर यादव ने ब्रह्मलीन पुजारी महाराज पीजी कॉलेज तियरा (राष्ट्रीय सेवा योजना )कैंप का किया औचक निरीक्षण*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव ने ब्रह्मलीन श्री पुजारी महाराज पी जी कालेज तियरा बदलापुर के कैंप का प्राथमिक विद्यालय इनामीपुर में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं सेवक व स्वयं सेविकाओं से वार्तालाप किया।

उन्होंने बच्चों से राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत किये गए कार्यों के बारे में पूछा बच्चों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने इनामीपुर मलीन बस्ती का व मंदिर परिसर की सफाई किया व लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया ।

स्वयं सेविका निकिता मिश्रा द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से अतिथि का स्वागत किया गया। समन्वयक महोदय ने बच्चों की उपस्थिति व कार्यक्रमों की सराहना किया।अन्त में महाविद्यालय के प्राध्यापक दिव्य प्रकाश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया व कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अशोक यादव ने किया। उक्त अवसर पर सुरेश रजक, सर्वेश यादव, शशिकांत, शिव बहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Post Views: 576