*प्रतापगढ़/ थाना क्षेत्र मानिकपुर शादी के 8 महीने बाद दुल्हन नगदी और ज्वेलरी लेकर हुई फरार*
प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के शाहाबाद उत्तरी वार्ड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के महज आठ महीने बाद एक दुल्हन नकदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति और उसके परिवार ने दुल्हन की काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई जानकारी के अनुसार, बिचौलिए मिथिलेश की मदद से युवक की दूसरी शादी मंदिर में करवाई गई थी। शादी के बदले दुल्हन की सौतेली मां ने 6 लाख रुपये लिए थे। शादी के बाद सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन आठ महीने बाद दुल्हन 3 लाख रुपये और 4 लाख रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हो गई।
*पीड़ित परिवार नेआंदोलन की चेतावनी*
पीड़ित युवक ने अपनी दूसरी शादी के लिए जमीन बेचकर रकम जुटाई थी। घटना के बाद परिवार ने दुल्हन की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे निराश होकर पीड़ित ने एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है। घटना के बाद परिवार सदमे में है और लुटेरी दुल्हन की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। मामले में जल्द कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने आगे आंदोलन की चेतावनी दी है।