विद्युत विभाग ने अभियान चलाकर वसूले डेढ़ लाख रुपए,बीस बड़े बकायेदारों के कटे कनेक्शन।
सिंगरामऊ। सिंगरामऊ पावर हाउस के रतासी फीडर पर विद्युत विभाग की टीम अभियान चलाकर डेढ़ लाख की वसूली की और बीस बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे तथा 12 उपभोक्ताओं के कनेक्शन में लोड वृद्धि करते हुए बकायदाओं को हिदायत दिए कि जल्द से जल्द पैसा जमा कर दें।
गुरुवार की दोपहर उपखंड अधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम रतासी फीडर के बहरीपुर बाजार में आ धमकी,एक एक लोगों का कनेक्शन चेक करते हुए बीस बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए साथ ही 12 उपभोक्ताओं के कनेक्शन में लोड वृद्धि करते हुए डेढ़ लाख की वसूली की गई।अवर अभियंता विपिन गुप्ता ने बकायेदारों से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द बिजली का बिल जमा कर अपना कनेक्शन जुड़वा ले।इस मौके पर लाइनमैन धीरज मौर्या,कमलेश पाल, प्रमोद मिश्रा,जयनाथ पाल रहे।