*किन्नर के साथ जबरन अप्राकृतिक कुकर्म करने का मामला*

*किन्नर के साथ जबरन अप्राकृतिक कुकर्म करने का मामला*
प्रेम शर्मा
रिपोर्टर- तीखी आवाज़ 24.in शाहगंज
बुधवार 28 अगस्त 2024
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में एक किन्नर ने पड़ोसी जिले के रहने वाले युवक पर जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म करने और विरोध करने पर मारने पीटने जेवर समेत दो लाख रूपये नगद लूट ले जाने का लगाया आरोप |
आपको बता दें कि पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित किन्नर ने बताया कि वह राजस्थान के करोली जिले के गांव भोजपुर सागर की रहने वाली है| शाहगंज के उसराभादी गांव में वह किराए पर रहती है| और उसने बताया कि सुल्तानपुर जिले में कादीपुर थाना क्षेत्र के ककरहवा गांव का श्रीचंद्र पुत्र संतराम निषाद उसके साथ सहयोगी के रूप में रहता था | बीते 9 अगस्त की रात श्री चंद्र उसके आवास पर पहुंचा और अप्राकृतिक कार्य के लिए जोर जबरदस्ती करने लगा किन्नर ने विरोध किया तो श्रीचंद उसे लात घुंसो एवं पत्थर से मारकर लहू लुहान कर दिया और बक्से में रखा दो लाख रूपया एवं जेवरात लेकर फरार हो गया |पीड़ित किन्नर ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा से मिलकर घटना की लिखित शिकायत की |एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है| कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *