*यूथ कांग्रेस के लम्भुआ विधानसभा अध्यक्ष संतोष वर्मा की जेल से हुई रिहाई*
*काफ़ी जिद्दो जहां के बाद हुई रिहाई वरुण मिश्रा का लम्बा योगदान*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
जनपद के पुलिस मुख्यालय के सामने अनुराग ठाकुर का पुतला फूंकने पर नगर कोतवाली पुलिस द्वारा युवा कांग्रेस के लम्भुआ विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा और
उपाध्यक्ष आशीष पाण्डेय को जेल भेजने पर कांग्रेस नेताओं ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी नगर पालिका के पूर्व प्रत्याशी वरुण मिश्र ने कल बयान जारी कर कहा कि जिले के मुखिया पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा भाजपा नेताओं के इशारे पर जनता के साथ सौतेला ब्यवहार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वर्षों से 1 ही कुर्सी पर अपनी सेटिंग गेटिंग से जमे सोमेन वर्मा ने बीजेपी नेताओं के लिए

अलग कानून बना रखा है और कांग्रेस अथवा अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं के लिए अलग कानून बना रखा है कुछ दिन पहले नेता विपक्ष का पुतला फूंका गया था तो कप्तान साहब कुंभकर्णी निद्रा में सो रहे थे और आज बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर का पुतला फूंकते ही वो जाग उठे,जिले के कप्तान को कांग्रेसियों का मशाल जुलूस अराजक लगता है लेकिन बीजेपी के लोग जब मशाल जुलूस निकालते है

तो पुलिस के कप्तान साहब को दिखाई ही नहीं देता उन्होंने कहा कि ये दोहरा रवैया नहीं चलेगा किसी भी घटना का अनावरण न कर पाने वाली पुलिस अब आवाज उठाने वालों को जेल भेजने के लिए तैयार रहती है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अब चुप नहीं रहने वाले और जेल भरो आंदोलन की तैयारी के बाद पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को शायद कुछ सद्बुद्धि आ गई हो सूचना प्रदेश नेतृत्व को दे दी गई थी जिले के कप्तान की कारगुजारियों की शिकायत राहुल गाँधी जी से भी की जाएगी और संसद मैं भी इस पर सवाल उठेगा और जब सवाल उठेगा तो बवाल भी मचेगा जब PDA के लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए तो आज समय रहते इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने रिहा करने का आदेश दिया संतोष कुमार वर्मा निवासी ग्राम जटुवापुर (सुल्तानपुर) और आशीष पाण्डेय को देर शाम रिहा कर दिया गया इस बात की भनक जब ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों में खुशी का माहौल जगा वही वरुण मिश्रा ने अपने निजी वाहन से उनके पैतृक निवास लम्भुआ विकासखंड के अंतर्गत जाटूपुर जिले की कार्यकारिणी के साथ जिले से रवाना हुए लम्भुआ चौकिया मोड़ पर वीर अब्दुल हमीद पार्क पर शाहिद को माल्यार्पण करते हुए विचित्र मूर्ति दिखाई दी जो सीधे-सीधे शहीद को चिढ़ा रही है प्रणाम की मुद्रा में देखकर वरुण मिश्रा ने जनता को यह आश्वासन दिलाया कि मैं इस प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी से तत्काल बात करूंगा वहीं क्षेत्रीय लोगों द्वारा सुल्तानपुर तिकोनिया पार्क जैसा झंडा लगवाने के लिए भी आग्रह किया जनता की आवाज पहुंचने के लिए उन्होंने पूरा समर्थन किया और विश्वास दिलाते हुए इस बात के लिए भी सांसद और जिलाधिकारी से बात करने भी बात कही वहीं लोगों ने जोरदार स्वागत किया और तमाम लोगों ने माल्यार्पण भी किया सत्यम वर्मा मनोज वर्मा शोभनाथ यादव चंदन यादव, भीम यादव,प्रिंस यादव,सुरेश वर्मा,दिनेश यादव संजय यादव मौजूद रहे साधु उपाध्याय और अधिवक्ता सत्यपाल यादव ने भी पूरे जोश के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
Post Views: 151
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.