*संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित की मौत गाँव में पसरा मातम*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के जखनी कला गाँव में शनिवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से मौत हो गई,
जिसकी पहचान स्वाती गुप्ता पत्नी हरिश्चंद्र गुप्ता उम्र लगभग 26 साल निवासी जखनी कला थाना लम्भुआ के रूप में हुई, 
मृतका का मायका कोल्हुआमऊ थाना मोतिगरपुर सुल्तानपुर है, वहीं मामले की जानकारी होने पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को सूचना थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मजिस्ट्रेट के द्वारा पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया, मौके पर
क्षेत्राधिकारी लम्भुआ भी पहुंच गए वहीं दूसरी तरफ मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है,
जानकरी के अनुसार मृतका का विवाह साल 2019 में हुआ था, जिसकी एक साढ़े 3 साल की बेटी भी है,
वहीं पति हरिश्चंद्र मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है शव को शव विच्छेदन के लिए पोस्टमार्टम घर भेज दिया गया है।
