*राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व प्रमुख सचिव ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, बदलापुर में वृहद गौशाला निर्माण के लिए दिए निर्देश*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com बदलापुर*
राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन एवं कृषि निर्यात मंत्री की अध्यक्षता में, प्रमुख सचिव तथा नोडल अधिकारी के रविंद्र नायक की उपस्थिति में विकास कायों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हो गई। राज्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक करते हुए जलजीवन मिशन, पशुपालन स्वास्थ्य विभाग कृषि, सड़क निर्माण सहित अन्य विभागों की योजनाओं की विस्तृत रूप से समीक्षा की। जलजीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि खोदी गयी सड़को के रेस्टोरेशन सहित अन्य शेष कार्यों को बारिश के पहले शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करा लें। जिन जगहों पर बोरिंग हुई है वहां पर पानी के सैंपल की जांच अवश्य की जाये। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए सीवीओ को निर्देश दिया कि गोशालाओं में वृहद रुप से वृक्षारोपण कराया जाए। बदलापुर में वृहद गोशाला के लिए जल्द से जल्द टेन्डर कराकर कार्य शुरु करने के निर्देश दिये। तथा बदलापुर में बन रहे 3 पशु अस्पतालों को शीघ्र से शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिये।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.