*विद्युत ध्वनि जिला संवाददाता नागेंद्र कुमार तिवारी उर्फ बबलू तिवारी की 15 वर्षीय पुत्री अंशु तिवारी की इलाज के दौरान हुई मौत पत्रकारिता जगत में शोक की लहर*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com बदलापुर*
विद्युत ध्वनि पत्र परिवार के जिला जौनपुर संवाददाता नागेंद्र कुमार तिवारी उर्फ बबलू तिवारी की 15 वर्षीय पुत्री अंशु तिवारी निवासी ग्राम रूपपुर थाना बदलापुर डिहाईड्रेशन से उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई परिवार जनों द्वारा जिसे इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर लाया गया जहां उसकी हालत सुधार होने के बजाय निरंतर बिगड़ती गई. और 11 मई शनिवार को शाम 5:00 बजे मौत और जिंदगी से जुझते हुए उसने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों, सगे संबंधियों व पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई ,जिसका अंतिम संस्कार आज गोमती नदी के किनारे पिलकिच्छा घाट पर कर दिया गया। इस मौके पर विद्युत ध्वनि प्रबंधन समिति के सदस्य रमेश तिवारी, बदलापुर संवाददाता शिवपूजन मिश्रा, मछली शहर संवादाता माता चरण पांडे, शाहगंज संवाददाता प्रेम शर्मा, लखनऊ के चीप ब्यूरो सुशील कुमार शुक्ला उर्फ पिंटू शुक्ला, M.G.M न्यूज़ के जिला संवाददाता स्वामीनाथ शुक्ला, ग्राम प्रधान हनुमान तिवारी, अजय तिवारी प्रधान, प्रधान शीतला यादव, रमापति शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा, मुन्ना इदरीसी, प्रेमचंद यादव उर्फ हीरा यादव, डब्बू तिवारी, सहित तमाम ग्रामवासी व क्षेत्रीय गण मान्य मौजूद रहे। विद्युत ध्वनि के प्रधान संपादक राकेश मणि तिवारी ने अपने दूरभाष के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला संवाददाता नागेंद्र कुमार तिवारी तथा शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में भगवान से सहनशक्ति देने की प्रार्थना की है।
Procuring a cycle would disappear overnight priligy for pe
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
WH contains tannins which can have anti inflammatory and antioxidant effects buy priligy 60
clomid australia buy Scientific Surgery