सभी पीएचसी,सीएचसी को किया गया एलर्ट मोड पर:सीएमओ

!!सभी पीएचसी,सीएचसी को किया गया एलर्ट मोड पर:सीएमओ!!

 

सुल्तानपुर जिले की सभी पीएचसी,सीएचसी को विशेष व्यवस्था के साथ एलर्ट कर दिया है,खासकर राम पथ गमन मार्ग पर पड़ने वाली पीएचसी 4 बेड़ व सीएचसी में 6 बेड़ विशेष तौर पर मरीजों के लिए आरक्षित की गई है।

 

साथ ही जीवन रक्षक दवाएं विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम को निर्देशित किया गया है की 24 घंटे एलर्ट रहें,किसी प्रकार की समस्या हो फौरन सूचित करें जिससे समय रहते उसका निराकरण कर लिया जाए,उक्त बातें मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने कहा,उन्होनें बताया की मैं स्वयं जनपद की सभी पीएचसी व सीएचसी का दौरा करने के पश्चात समस्त डाक्टर व स्टाप को एलर्ट रहने के निर्देश दे चुका हूं।

 

उन्होनें बताया की 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनपद से श्रद्वालुओं का गुजरना होगा,जिसके लिए पहले से ही विभाग ने तैयारी कर रखी है,स्वास्थ केंद्रों पर साफ-सफाई जीवन रक्षक औषधि की उपलब्धता तथा डाॅक्टर व स्वास्थ कर्मियों को पीएचसी व सीएचसी में बने रहने का निर्देश दिया गया है।

 

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने बताया की 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक शासनादेश के अनुरूप समस्त स्वास्थ केंद्र क्रियाशील रहेगें।

 

उन्होनें कहाकि किसी भी दशा में लापरवाही क्षम्य नही होगी।मुख्य चिकित्साधिकारी स्वयं राम पथ गमन मार्ग पर पड़ने वाली पीएचसी/सीएचसी का निरीक्षण कर रहे है।साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे है।

 

जिला संवाददाता शुभम् कौशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *