*नगर पंचायत ढकवा के शिवेंद्र सिंह /शिवा ने ई0 ओ0 अतुल रघुवंशी पर लगाया पैसा मांगने का आरोप*

प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा वार्ड नंबर एक इब्राहिमपुर के निवासी शिवेंद्र सिंह उर्फ शिवा जो अधिवक्ता है

उन्होंने नगर पंचायत ढकवा के ई0 ओ0 अतुल रघुवंशी पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है शिवेंद्र सिंह का कहना है कि 13 जनवरी 2024 को मैं नगर पंचायत ढकवा कार्यालय गया अपनी तीन-चार मांगों को लेकर जिसके लिए

मैंने कई बार लिखित और मौखिक कार्यालय पर आवेदन दिया था जिसके एवज में ई0ओ0 अतुल रघुवंशी ने कहां कार्यालय पर 20 से 25 हजार रूपया दे दो मैं आपका सारा कार्य करवा दूंगा 13 जनवरी को जब मैं अपनी माग को लेकर नगर पंचायत के कार्यालय गया तो ई ओ अतुल रघुवंशी और उनके कर्मचारियों द्वारा हमारे ऊपर झूठा आरोप लगाकर कि मैंने कार्यालय का रजिस्टर को फाड़ दिया है वहां से लाइट उठा लाया हुं जिसके तहत हमारे ऊपर हरिजन एक्ट के तहत थाना आसपुर देवसरा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है अतः शासन व प्रशासन से मेरा अनुरोध है की नगर पंचायत ढकवा के कार्यालय में चारों तरफ कैमरा लगा हुआ है उस कैमरे की जांच करवा ली जाए यदि मेरे द्वारा कार्यालय के रजिस्टर को क्षतिग्रस्त किया गया हो या मारपीट की गई हो और किसी से गाली गलौज की गई हो तो यदि कैमरे में साबित हो तो मेरे ऊपर कार्यवाही हो यदि मैं बेगुनांह हूं तो मुझे परेशान ना किया जाए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *