पूर्व सांसद की पुण्यतिथि पर आयोजित हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम
प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व सांसद स्वर्गीय राम सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि

सुल्तानपुर पूर्व सांसद एवं विधायक स्वर्गीय बाबू राम सिंह की आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मनाई गई, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा समेत दर्जनों पदाधिकारीयों ने स्वर्गीय बाबू राम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
तत्पश्चात लंभुआ क्षेत्र में स्थित चौकिया महाविद्यालय के प्रांगण में स्वर्गीय बाबू राम सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय, विशिष्ट अतिथि देवव्रत मिश्र ने शिरकत किया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के पहुंचते ही स्वर्गीय बाबू राम सिंह अमर रहे के नारे लगे।
विद्यालय के प्रबंधक व कार्यक्रम के आयोजक पूर्व सांसद के सुपुत्र योगेश सिंह, कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, वरिष्ठ नेता प्रमोद मिश्र समेत भारी संख्या में कांग्रेसियों ने मुख्यअतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
उसके बाद प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कार्यक्रम स्थल पर स्वर्गीय बाबूराम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उसके बाद विद्यालय के प्रांगण में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों को पुरस्कृत कर उन्हें हौसला अफजाई किया गया तो वही वरिष्ठ व सम्मानित नेता व कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस मौके पर लक्ष्मी कांत मिश्रा ओपी चौधरी सुब्रत सिंह सनी आरबी पांडे राम नायक तिवारी राहुल मिश्रा अंकित तिवारी विभु पांडे शक्ति तिवारी नंदलाल मौर्य ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला ओम प्रकाश सिंह अमोल बाजपेई अपरबल सिंह हर्ष नारायण मिश्र कृष्ण कुमार मिश्र विनय विक्रम सिंह योगेश पांडे मानिक श्रीवास्तव, लालता पाठक, अतहर नवाब विजयपाल निकलेस सरोज डीसी पांडे विनय मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी, संजय गांधी महाविद्यालय का स्टाफ व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल