बदलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मेढ़ा गांव में मोहर्रम महीने के ताजिए का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया

बदलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मेढ़ा गांव में मोहर्रम महीने के ताजिए का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
शिव पूजन मिश्र 
जिला संवाददाता:- तीखी आवाज ,जौनपुर

आपको बता दें कि मोहर्रम महीने के दसवीं दिन ताजिए का पर्व को हर्षोल्लास से मनाया गया| जिसमें बढ़-चढ़कर मुस्लिम भाइयों ने हिस्सा लिया|| जहां पर छप्पन छुरी चलाने का प्रोग्राम भी किया गया |जिसमें मौजूद डॉक्टर इकलाख,

इरशाद, इमरान, दानिश, आकिब ,व आमीन, इसरार ,और तमाम मुस्लिम भाइयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| जिसमें हमारे खुटहन थाना के पुलिस बल की सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक संपन्न हुआ| जिसमें मौजूद सब इंस्पेक्टर बौणम यादव ,अवनीश सोनकर ,चंद्रभान, राजपति सिंह, के कड़ी सुरक्षा के बीच शांति ढंग से मनाया गया| जिसमें मौजूद बदलापुर संवाददाता शिव पूजन मिश्रा उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *