बदलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मेढ़ा गांव में मोहर्रम महीने के ताजिए का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
शिव पूजन मिश्र
जिला संवाददाता:- तीखी आवाज ,जौनपुर
आपको बता दें कि मोहर्रम महीने के दसवीं दिन ताजिए का पर्व को हर्षोल्लास से मनाया गया| जिसमें बढ़-चढ़कर मुस्लिम भाइयों ने हिस्सा लिया|| जहां पर छप्पन छुरी चलाने का प्रोग्राम भी किया गया |जिसमें मौजूद डॉक्टर इकलाख,
इरशाद, इमरान, दानिश, आकिब ,व आमीन, इसरार ,और तमाम मुस्लिम भाइयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| जिसमें हमारे खुटहन थाना के पुलिस बल की सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक संपन्न हुआ| जिसमें मौजूद सब इंस्पेक्टर बौणम यादव ,अवनीश सोनकर ,चंद्रभान, राजपति सिंह, के कड़ी सुरक्षा के बीच शांति ढंग से मनाया गया| जिसमें मौजूद बदलापुर संवाददाता शिव पूजन मिश्रा उपस्थित रहे|