*संत भंगड दास बरौली मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, मंदिर का ताला तोड़कर मूर्तियों से सोने चांदी की आंख पर किया हाथ साफ*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता *तीखी आवाज*, बदलापुर,
बदलापुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के बरौली ग्राम पंचायत स्थित संत भंगड दास मंदिर से चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए मां दुर्गा एवं हनुमान जी के मंदिरों से सोने चांदी के आंख व उन्हें अलंकृत किए गए गहनों पर हाथ साफ कर दिया है। भोर में जब पुजारी केशवदास ने प्रातः पूजन हेत मंदिर मे गए तो मंदिर का ताला टूटा देख सन्न रह गए. अंदर जाकर देखा तो मां दुर्गा व हनुमान जी के मंदिर से सोने व चांदी की आंख भी गायब थी. जिन्होंने इसकी सूचना अगल-बगल के ग्रामीणों तथा पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बदलापुर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए चोरों का पता लगाने व आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।
can priligy cure pe In one study of Australian soldiers deployed to Cambodia, the adherence rate for taking doxycycline decreased from 60 at 2 months to 44 at 4 months Shanks et al
how can i get generic cytotec In this multicenter ICU study, a higher fluid balance and a lower urine volume were both important factors associated with 28 day mortality of AKI patients