*जफराबाद के शंकरगंज रेलवे क्रॉसिंग के समीप गोदान एक्सप्रेस के सामने कूदे प्रेमी प्रेमिका ,प्रेमी की हुई मौत*
===================
*संवाददाता तीखी आवाज 24.जौनपुर*
जफराबाद थाना क्षेत्र के शंकरगंज रेलवे क्रॉसिंग के समीप दो प्रेमी प्रेमिका गोदान एक्सप्रेस के सामने कूद गए ।घटना में प्रेमिका के दोनों हाथ कट गए तथा प्रेमी की गर्दन कटने से दर्दनाक मौत हो गई । गंभीर रूप से घायल प्रेमिका
को इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। युवक का शव कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। दोनों वाराणसी जिले के फूलपुर थाना इलाके के रहने वाले थे। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवक-युवती शंकरगंज में रेलवे लाइन के किनारे चल रहे थे। तभी ट्रेन आती दिखाई दी और दोनों रेलवे लाइन पर लेट गए। तेजी से गुजरी गोदान
एक्सप्रेस ट्रेन की आवाज सुनकर युवती भागने लगी। इस दौरान युवक का गला कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आपको बताते चलें कि मृतक सोनू राजभर व घायल वंदना राजभर दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे, बंदना की शादी परिजनों द्वारा कुछ दिन पहले तय कर दी गई थी. पर दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने के लिए तैयार थे और अपनी जिद पर अड़े थे .परिजन सोनू के साथ शादी के लिए तैयार नहीं थे . इसी बात से नाराज होकर दोनों ने घर से भागने का फैसला लिया। आपको बताते चलें कि मृतक प्रेमी की पहचान वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के कुंवर बाजार निवासी सोनू राजभर पुत्र जयप्रकाश उम्र लगभग 22 वर्ष तथा घायल प्रेमिका बंदना पुत्री बुधीराम राजभर उम्र लगभग 21 वर्ष फूलपुर थाना क्षेत्र के कुंवर बाजार निवासी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही दोनों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।
