*टाउन एरिया के चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरिक्षण*
अशोक वर्मा सुल्तानपुर अंतर्गत टाउन एरिया कादीपुर,कोइरीपुर, लम्भुआ के बूथों एवं एवं स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण। जिलाधिकारी सुल्तानपुर एवं पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर पूरे अमले के साथ नगर पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए टाउन एरिया लम्भुआ टाउन एरिया कोइरीपुर टाउन एरिया कादीपुर का पूरे अमले के साथ बूथ एवं स्टार रूम का बारीकी से मौके पर जाकर अधिकारियों से बातचीत और विमर्श के साथ एक लम्बा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी सुल्तानपुर का टाउन एरिया लंभुवा एवं कादीपुर का कोइरीपुर के बूथों एवं एवं स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण।




जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक पूरी दल बल के साथ कादीपुर कोइरीपुर होते हुए लम्भुआ खण्ड विकास कार्यालय पहुंची विकास कार्यालय एवं सी ओ ऑफिस लम्भुआ का भी औचक निरीक्षण किया मौके पर उप जिलाधिकारी वन्दना पाण्डेय तहसीलदार अरविंद कुमार मिश्रा सीओ लम्भुआ अब्दुल सलाम कोतवाली प्रभारी लम्भुआ शिवाकांत त्रिपाठी अपने दल बल के साथ काफिले निरीक्षण में मौजूद रहे खण्ड विकास कार्यालय लम्भुआ से जिलाधिकारी का काफिला संभावित स्ट्रांग रूम डकाही स्थित एस एन कान्वेंट स्कूल पहुंचा कर जिलाधिकारी महोदया द्वारा कॉलेज के प्रथम तल द्वितीय तल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी का काफिला संभावित स्ट्रांग रूम चौकिया इंटर कॉलेज के लिए रवाना हुआ वहां पर भी पहुंच कर सघन निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी का काफिला जनपद मुख्यालय की तरफ चल पड़ा लव लंभुआ हुआ स्ट्रांग रूम के लिए संभावित दो स्थानों पर से यस एन कॉन्वेंट स्कूल लम्भुआ एवं चौकिया इंटर कॉलेज एवं संजय गांधी महाविद्यालय चौकिया का भी निरीक्षण किया कहीं पर परीक्षा चलने के लिए बाधा उत्पन्न हो रही है तो कहीं पर सुरक्षा की दृष्टि से कुछ कमियां पाई जा रही।