*थाना तेजीबाजार पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई*
*50 हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार*
*********************
*संवाद -माता चरण पांडे*
थाना तेजीबाजार पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर हत्या के मामले में वांछित 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण में यह बड़ी कार्रवाई की गई।
शनिवार सुबह थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल के नेतृत्व में टीम ने कंधी पुलिया सकरा तिराहे से अभियुक्त सौरभ सिंह (23 वर्ष), निवासी हीरापुर थाना सिकरारा को गिरफ्तार किया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक सौरभ सिंह के खिलाफ हत्या, गैंगेस्टर एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। थाना तेजीबाजार और थाना सिकरारा में भी उस पर आपराधिक मामले चल रहे हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल, प्रभारी एसओजी जौनपुर, हेड कांस्टेबल लवकुमार सिंह और कांस्टेबल शशांक त्रिवेदी शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने के साथ आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।