*मेढा ग्राम पंचायत में संगीतमय राम कथा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ (जौनपुर)। मेढा ग्राम पंचायत में अधिवक्ता अखिलेश चतुर्वेदी के आवास पर आयोजित संगीतमय रामचरितमानस पाठ-कथा में बुधवार की शाम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण छाया रहा।

रामायण गायिका श्रेया यादव ने अपने मधुर स्वर और भक्ति गीतों से ऐसा समां बांधा कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। उनके साथियों की प्रस्तुति ने भी कथा को और अधिक प्रभावी बनाया। मंत्रोच्चार और संगीत की गूंज से पूरा परिसर आध्यात्मिक रंग में रंग गया।
कथा के दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें दिव्य प्रकाश सिंह, वीरेंद्र दुबे, पंडित ननकू शर्मा, सूबेदार उग्रसेन सिंह, पोस्टमास्टर चंद शर्मा, अशोक चतुर्वेदी, लकी चतुर्वेदी, अनुपम चतुर्वेदी, पंडित विनय शर्मा तथा अभिषेक चतुर्वेदी शामिल रहे।
आयोजकों ने बताया कि रामचरितमानस पाठ-कथा का उद्देश्य युवाओं और ग्रामीणों में धार्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम के अंत में सभागार जय-श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।
