सिगरामऊ क्षेत्र के मेढा ग्राम पंचायत में अमृतमयी सप्त दिवसीय रामकथा, भक्ति में डूबे श्रोता

*सिगरामऊ क्षेत्र के मेढा ग्राम पंचायत में अमृतमयी सप्त दिवसीय रामकथा, भक्ति में डूबे श्रोता*

*********************

*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*

सिगरामऊ, जौनपुर। मेढा ग्राम पंचायत में चल रही अमृतमयी सप्त दिवसीय रामकथा में गुरुवार को परमधाम चित्रकूट से पधारे आचार्य पंडित धर्मेंद्र अवस्थी जी ने भगवान राम के विविध प्राकट्य कारणों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। उन्होंने भक्त नारद के प्रसंग को समझाते हुए बताया कि किस प्रकार मोहग्रस्त होने पर भगवान ने स्वयं कष्ट सहकर भी अपने भक्त का भ्रम दूर किया। उन्होंने कहा कि भगवान अपने भक्तों की रक्षा माता के समान करते हैं—जिस तरह माता अपने बालक की भलाई के लिए कठोर निर्णय भी ले लेती है, उसी प्रकार भगवान भी अपने भक्तों को भटकने से बचाते हैं।

 

कथा के दौरान पूज्य महाराज जी ने स्वयंभू मनु–सतरूपा के तप, जय–विजय की कथा, राजा प्रताप भानु की कथा सहित भगवान के जन्म के कई दिव्य कारणों का उल्लेख किया। राम जन्मोत्सव का दृश्य और भव्य झांकी देखकर श्रोता भक्त भावविभोर हो उठे।

 

मुख्य यजमान श्री चंद्र प्रकाश चतुर्वेदी उर्फ मिट्ठू चौबे एवं श्री अनूप चतुर्वेदी ने विधिवत पूजन-अर्चन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। गांव की महिला श्रद्धालुओं ने सोहर और भजन-गीत गाकर नृत्य प्रस्तुत किया। जन्मोत्सव के अवसर पर पारंपरिक सोठउरा प्रसाद का वितरण किया गया, जिसे भक्तों ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया।

 

इस दौरान अनिल चतुर्वेदी, सुनील चतुर्वेदी, अखिलेश चतुर्वेदी उर्फ बंसी एडवोकेट, अंकित, हर्ष चतुर्वेदी, शिवाजी शुक्ला, वंश गोपाल दादा, बृजेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में श्रोता भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *