*बीएसए जौनपुर की बड़ी कार्रवाई ,प्रधानाध्यापक समेत कई शिक्षक निलंबित*

*बीएसए जौनपुर की बड़ी कार्रवाई ,प्रधानाध्यापक समेत कई शिक्षक निलंबित*

 

*कई शिक्षकों का रोका वेतन*

*******************************

अरुण कुमार जायसवाल

*जिला ब्यूरो -तीखी आवाज 24.in जौनपुर*

बेसिक शिक्षा अधिकारीजौनपुर की बड़ी कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बरसठी ब्लॉक के कई परिषदीय स्कूलों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गईं भारी अनियमितताओं के चलते तीन प्रभारी प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, वहीं कई शिक्षकों का वेतन और मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया। निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बेहद कम मिली, कम्पोजिट फंड की अनियमितता, मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी, शिक्षण सामग्री और साफ-सफाई की भारी कमी पाई गई। विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति, गैस की जगह लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाना, और छात्रों की संख्या में गड़बड़ी जैसे गंभीर मामले सामने आए।

बनकट महुवारी, तिवारीपुर, बारीगांव, भैसहाँ, टकटैयाँ व मानिकपुर समेत कुल आठ विद्यालयों का निरीक्षण किया।

कुछविद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर भी कड़ी कार्रवाई करते हुए वेतन व वेतनवृद्धि पर रोक लगा दिया है तथा साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिया की शिक्षक निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को शीघ्र पूरा करें, उपस्थिति में सुधार लाएं और शिक्षा की गुणवत्ता को प्राथमिकता दें। बेसिक शिक्षा अधिकारी की इस बड़ी कार्यवाही से पूरे जनपद में अफरा तफरी का माहौल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *