हनुमान मंदिर में सप्त दिवसीय राम कथा का शुभारंभ

*हनुमान मंदिर में सप्त दिवसीय राम कथा का शुभारंभ*

*कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकली*

*********************

*संवाद :शिवपूजन मिश्रा*

सिगरामऊ क्षेत्र के जमऊपट्टी मेढ़ा बॉर्डर पर मुख्य यजमान श्री चंद्र प्रकाश चतुर्वेदी उर्फ मिट्ठू चतुर्वेदी एवं श्री अनूप चतुर्वेदी के आवास स्थित हनुमान मंदिर में राम कथा का भव्य आयोजन शुरू हुआ। कथा से पूर्व परमधाम चित्रकूट से पधारे कथा व्यास आचार्य पंडित धर्मेंद्र अवस्थी जी के सानिध्य में आकर्षक कलश यात्रा निकाली गई।

 

कलश यात्रा में मुख्य यजमान ने रामचरितमानस की पवित्र पुस्तक को अपने सिर पर धारण कर सबसे आगे चलकर धार्मिक उत्साह का वातावरण बना दिया। यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर गांव के विभिन्न मंदिरों से होती हुई पुनः हनुमान मंदिर कथा स्थल पर संपन्न हुई।

 

कथा के प्रथम दिवस पर आचार्य पंडित धर्मेंद्र अवस्थी जी ने कहा कि “वह स्थान धन्य है जहां राम कथा होती है, वह नारी धन्य है जो पतिव्रत धर्म का पालन करती है, वह राजा धन्य है जो धर्म और न्याय से प्रजापालन करता है तथा वह मनुष्य धन्य है जिसे सत्संग का अवसर मिल जाता है।”

 

कार्यक्रम में अनिल चतुर्वेदी, सुनील चतुर्वेदी, अंकित चतुर्वेदी, हर्ष चतुर्वेदी, प्रांजल चतुर्वेदी, प्रत्यक्ष, रुद्रा एवं अखिलेश चतुर्वेदी उर्फ बंसी एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय भक्तजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *