*प्रतापगढ़ में रानीगंज पुलिस और चेन स्नेचर के बीच हुई मुठभेड़ एक बदमाश के पैर में लगी गोली*
*पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार 7 नवंबर को एक महिला की चेन स्नेचिंग में थे शामिल*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और चेन स्नेचिंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ में एक बदमाश गुलजार के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश तबरेज पुलिस की गिरफ्त में है। ये बदमाश 7 नवंबर को हुई चेन स्नेचिंग की वारदात में शामिल थे। यह मुठभेड़ रानीगंज थाना क्षेत्र के चंद्री गोविंदपुर में हुई।
पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश गुलजार को गोली लगी। घायल गुलजार को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश गुलजार ने अपने साथियों के साथ मिलकर 7 नवंबर को एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। यह घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर बाजार निवासी सीमा देवी पत्नी रमाकांत विश्वकर्मा के साथ हुई थी।सीमा देवी अपने पति रमाकांत विश्वकर्मा के साथ मां बाराही देवी धाम के दर्शन कर और अपने बेटे की शादी का कार्ड चढ़ाकर वापस लौट रही थीं। भगवतगंज बाजार पार करने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आकर उनके गले से चेन छीन ली। चेन खींचने के कारण सीमा देवी बाइक से गिर गईं और घायल हो गईं घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी और घायल महिला को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया था। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की थी। आज की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
