*मुंगराबादशाहपुर में पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़, दो बदमाशों को गोली लगी*
*नौ अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार*
*********************
*संवाद :माता चरण पांडे*
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली। नीभापुर रेलवे क्रॉसिंग के आगे काछीडीह मोड़ पर हुई मुठभेड़ में दो शातिर चोरों को गोली लग गई, जबकि कुल नौ अंतरराज्यीय अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके कब्जे से करीब छह किलोग्राम चांदी के आभूषण, एक लाख चार हजार रुपये नकद, दो तमंचे, चार कारतूस और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई 21 अक्टूबर को मुंगराबादशाहपुर स्थित अनिल सोनी की ज्वैलरी दुकान में हुई चोरी की घटना के खुलासे के तहत की गई। उक्त घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।
पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में 29 अक्टूबर को वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में ज्वैलरी दुकान में चोरी के प्रयास और 27 अक्टूबर को अलीनगर, चंदौली में हुई ज्वैलरी चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। सारनाथ की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उनके खिलाफ सबूत के रूप में मिला है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ये अपराधी चोरी किए गए गहनों को वाराणसी के चौक क्षेत्र स्थित प्रशांत पुत्र हनुमत पवार की दुकान पर बेचते थे, जहां उन्हें गलाने का काम किया जाता था।
फिलहाल सभी गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और पुलिस इनके अन्य आपराधिक नेटवर्क की भी विस्तृत जानकारी जुटा रही है।
