बेदूपारा के समीप कार का टायर फटने से हुई दुर्घटनाग्रस्त सभी बाल बाल बचे

*बेदूपारा के समीप कार का टायर फटने से हुई दुर्घटनाग्रस्त सभी बाल बाल बचे*

 

अशोक कुमार वर्मा

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

 

घटना प्रातः लगभग 8:00 बजे बेदूपारा बाईपास के समीप वाराणसी से लखनऊ जाते समय अचानक टायर का फटना और कार का अनियंत्रित होना के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई दुर्घटना के समय यदि एयरबैग ना खुले होते तो संभवतः पति-पत्नी की जान भी जा सकती थी पति-पत्नी कार में सवार थे

जोर की आवाज होने पर ग्रामीणों ने सड़क पर हुई दुर्घटना की जानकारी 112 को और 108 को दी जानकारी मिलते ही मौके पर 112 पहुंचते ही हिमांशु बरनवाल जिनकी उम्र लगभग 55 वर्ष सर में काफी चोटे लगी थी 112 अपनी गाड़ी से लेकर लम्भुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाई और 108 की मदद से हिमांशु की पत्नी शिप्रा को लेकर पहुंची स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार किया गया हिमांशु बरनवाल के सर में काफी चोटे लगी थी और शिप्रा के हाथ में कांच की वजह से हाथ फट गया था वही वही हिमांशु ने बताया कि वह इंडियन आयल में दिल्ली में कार्यरत हैं उसके बाद जिला अस्पताल सुल्तानपुर उचित इलाज के लिए भेज दिया गया खबर लिखे जाने तक किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली जनपद से भी अच्छे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *