*रामलीला देखने जा रहे ग्रामीणों को बाइक सवार ने मारी टक्कर, एक युवती की मौत, चार घायल*
*********************
*संवाद: माता चरण पांडे*
जौनपुर। रायबरेली-जौनपुर राजमार्ग पर बुधवार की रात समाधगंज बाजार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में 17 वर्षीय पूजा प्रजापति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना उस समय हुई जब कुरनी तिवारीपुर गांव के दर्जनों ग्रामीण रामलीला देखने के लिए समाधगंज की ओर पैदल जा रहे थे। रात करीब 10 बजे मछलीशहर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने भीड़ में घुसकर कई लोगों को टक्कर मार दी।
हादसे में पूजा प्रजापति (17), उसकी छोटी बहन रूबी प्रजापति (14), चचेरी बहन प्रीति प्रजापति (18), गांव के सोमा यादव (45) और खुशी यादव (14) गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने पूजा प्रजापति को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, बाइक सवार युवक भी घायल हुआ है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
