*कोबरा सांप के डसने से युवती की मौत*
प्रेम शर्मा
जौनपुर शाहगंज क्षेत्र के गोडिला गांव में 20 वर्षीय नगमा बानो को कोबरा सांप ने डस लिया|इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई|
आपको बता दें की घटना गुरुवार शाम 7:00 बजे की है| नगमा खाना बनाने के बाद लाइट बंद करने जा रही थी इसी दौरान उसका पैर कुंडली मार कर बैठे कोबरा सांप पर पड़ गया| सांप ने तुरंत उसके पैर में डस लिया| परिजन और ग्रामीण उसे इलाज के लिए ले जा रहे थे| लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई| मोहम्मद अलाउद्दीन की बेटी नगमा पांच बहनों में सबसे बड़ी थी| उसकी शादी फरवरी में होनी थी| इस घटना से पूरा परिवार के ऊपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है| और घर में चारों तरफ मातम का माहौल है|

 
									 
		 
		 
		