राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद ने किया अस्पताल का दौरा*

*राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद ने किया अस्पताल का दौरा*

अरुण कुमार जायसवाल

जौनपुर राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद ने निरीक्षण भवन में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं की आवेदन सुनवाई के बाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची।उन्होंने डॉॅक्टरों से कहा कि गरीबों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

जिला महिला चिकित्सालय में पंजीकरण काउंटर, 102 एंबुलेंस काउंटर, ओपीडी, अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलाजी कक्ष भी देखने पहुंची। सेवाओं और उनकी गुणवत्ता के बारे में पूछताछ की। सेवाएं संतोषजनक मिलीं। उसके बाद अमर शहीद उमानाथ सिंह चिकित्सालय के ओपीडी, एक्सरे कक्ष एवं पैथोलॉजी का निरीक्षण किया। मौके पर मरीजों से बातचीत की। एंटी रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता की जानकारी ली। मौके पर पर्याप्त मात्रा में एंटी रेबीज के वॉयल मिले। इसके बाद होम्योपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण करने गईं। डॉक्टरों को निर्देश दिया कि मरीजों को पर्याप्त समय देकर उनकी परेशानियों को समझें और उन्हें दवा उपलब्ध कराएं। निरीक्षण भवन में महिला जनसुनवाई की। इसमें 9 प्रकरण आए। सभी मामलों की आवश्यक कार्रवाई करते हुए आख्या आयोग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पन्त, प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय, बीडीओ नीरज श्रीवास्तव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक द्विवेदी, महिला थानाध्यक्ष, श्यामा तिवारी आदि उपस्थित रहीं।

गीता बिंद ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धर्मापुर की बालिकाओं के साथ संवाद किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बालिकाओं को 198 चाइल्ड लाइन व 181 महिला हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जिला जेल के महिला बैरक का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *