नगर पंचायत कोइरीपुर में एक बार फिर माहौल बिगाड़ने का किया गया प्रयास

नगर पंचायत कोइरीपुर में एक बार फिर माहौल बिगाड़ने का किया गया प्रयास

कोइरीपुर: चांदा ….

आपको बता दें आदर्श नगर पंचायत कोइरीपुर में दो समुदायों में हुआ भिड़ंत जिसमें सुनियोजित तरीके से प्लान बना कर मुस्लिम समुदाय के कुछ जाहिलो ने हिंदू लड़के को घेर कर हॉकी स्टंप बैट से मारा बीच बचाव में आए कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए , किसी के गले में चोट आई तो कुछ लोगों के सिर फट गए कई लोगों को अंदरूनी चोटे भी लगी है।घटना होने के करीब आधे घंटे तक कोई पुलिस वाले नजर तक नहीं आए l घायलों को देख कर तिलमिलाई हिंदुओं की भीड़ ने चौकी का घेराव किया और मौके पर पूरा चौकी खाली पाया गया जिससे बौखलाई भीड़ उपद्रवियों के मोहल्ले में घुस गया माहौल और न बिगड़ने पाए तो हिन्दू समाज के बुद्धिजीवी और नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि कासिम राईन द्वारा भीड़ को शांत कर सबको चौकी पर लेकर गए और लिखित तहरीर देने को कहा कुछ समय बाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और लिखित तहरीर लिया जिसमें घायल हुए जतिन s/o हरिश्याम मोहल्ला आर्यनगर , मोहित कसेरा, शनि अग्रहरि, रिंकू अग्रहरि, विक्की अग्रहरि, विपिन अग्रहरि और नाम ज़द्द उपद्रवी इसरार पुत्र भुलई वा माजिद पुत्र कयूम, शाददाब, साहिल पुत्र गब्बर, मो. अनस पुत्र शब्बीर, मो. कैफ, मो. अकीब, जैद राईन, हामिद राईन, सूफियान अंसारी , रमजान आदि 50से 80लोग सरिया, लाठी डंडा ,तलवार, बाका, चाकू, हाकी प्राप्त तहरीर में दिया गया है कि माहौल बिगाड़ने के लिए बहुत प्रकार से धमकी दिया गया कि मेरी सरकार आने पर गला काट कर बाल कर मस्जिद में टांगवा देंगे ।।

 

जिला संवाददाता शुभम् कौशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *