*सुबह नई बाइक खरीदी, उसी बाइक से शाम कोसड़क दुर्घटना में मौत*
माता चरण पाण्डेय मछलीशहर
कोतवाली थाना क्षेत्र के खजुरहट गांव निवासी युवक वीरेंद्र कुमार सरोज ने सुबह नई बाइक खरीदी शाम को बाइक से सामान लेने बाजार गया था लौटते समय कोढ़ा गांव के पास रोजवेज बस की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गया उपस्थित लोगों की मदद से जिसे एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर भेजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र कुमार सरोज उम्र लगभग 30 वर्ष को देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस मृतक के मामा राम आसरे सरोज की लिखित तहरीर के आधार पर रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।