*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा में अहिल्याबाई होल्कर जयंती का हुआ भव्य आयोजन*
*क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी आयोजन स्थल पर पहुंचकर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत नगर पंचायत ढकवा के चिकित्सक डॉ. पंकज पाल द्वारा अपने संस्थान के डॉ पंकज पाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन व प्रतीक हास्पिटल के परिसर मे अहिल्याबाई होल्कर की जयंती कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया।
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सर्व समाज के विकास में लगातार लगी हुई है। योगी और मोदी के नेतृत्व में देश का लगातार विकास हो रहा है। अपने समाज के विषय में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोग भेड़ पालन का मुख्य व्यवसाय करते थे। अब वह दिखाई नहीं देता। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि किसानी से पेट नहीं भरता। किसानी के अतिरिक्त भी अब लोगों को दूसरे व्यवसाय भी करने चाहिए। जबकि राज्य मंत्री को यह आंकड़ा होना चाहिए कि आज भी भारत की अधिकतर जनसंख्या किसानी पर ही निर्भर है । भारत में बहुत से किसान खेती करके बेहतरीन पैसे की कमाई कर रहे हैं
