*प्रतापगढ थाना आसपुर देवसरा के अंतर्गत शान्ति भंग के आरोप में कुल 03 व्यक्तियों के ऊपर की गई कार्यवाही*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के थाना आसपुर देवसरा के अंतर्गत उपनिरीक्षक विजय कुमार मय हमराह उपनिरीक्षक रियाजुद्दीन अहमद, कांस्टेबल नरेन्द्र राम, कांस्टेबल मोनू कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग व शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सूचना मिलने पर ग्राम औंगापुर थाना आसपुर देवसरा पहुंचे । जहाँ पर जमीनी पैमाईश को लेकर राजस्व टीम के साथ, लड़ाई झगड़ा, वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई । मौके पर शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रबल सम्भावना को देखते हुए 1 – शिवबहादुर पुत्र स्व0 शम्भूनाथ निषाद उम्र करीब 42 वर्ष 2- लालबहादुर पुत्र स्व0 शम्भूनाथ निषाद उम्र करीब 47 वर्ष 3- इन्द्रराज पुत्र स्व0 बलराम निषाद उम्र करीब 35 वर्ष निवासीगण औंगापुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़.के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया ।