*प्रतापगढ़ / नगर पंचायत रामगंज मां पार्वती के अवतार का वर्णन सुनकर लोग हुए भावविभोर*

*प्रतापगढ़ / नगर पंचायत रामगंज मां पार्वती के अवतार का वर्णन सुनकर लोग हुए भावविभोर*

*थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा धीरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत नगर पंचायत रामगंज श्री छोटी अयोध्या धाम पर मंगलम महोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें भगवान श्रीरामचंद्र के शिव विग्रह का भ्रमण नगर में कराया गया।

इसके बाद श्री छोटी अयोध्या धाम मंदिर में विश्राम पूजन किया गया। दूसरे दिन प्रेम भूषण के शिष्य कुलदीप ने श्रोताओं को दक्ष प्रजापति का उद्धार, सती का देह त्याग, मां पार्वती के अवतार का वर्णन कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। प्रेम भूषण ने कहा कि सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग पर प्रकाश डालते कहा कि कहने वालों कि अगर सुनते रहेंगे तो सुनते ही रहेंगे। कुछ कर नहीं सकते इसलिए इस शरीर से जो हो रहा है। उसे मनुष्य को करते रहना चाहिए। प्रशासन की तरफ से भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। मौके पर थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा धीरेंद्र ठाकुर उपस्थित रहकर सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान राम अकबाल मिश्र, जय शुक्ला, रमेश मिश्रा, हरिओम मिश्र (पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा) अरुण शुक्ला, पप्पू पटेल, अखिलेश कुमार पांडेय, देवेंद्र मिश्रा,संजय सिंह , कृष्ण पाल मिश्र, राजमणि मिश्र।विकास दुबे, अरविंद तिवारी राजू शुक्ला, प्रवेश, रामकृष्ण द्विवेदी, रामजी मिश्र, जिला महामंत्री भाजपा प्रतापगढ़, शुभम मिश्र, शारदा प्रसाद द्विवेदी, संतोष तिवारी, राजेश पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय के साथ हजारों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *