*अनियंत्रित बाइक खाईं में गिरी, एक की मौत दूसरा घायल*
प्रेम शर्मा
जौनपुर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पालामऊ के पास शुक्रवार तडके एक गंभीर हादसा हो गया |बाइक से दो युवक लौट रहे थे कि तभी सामने से आ रही तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन को देखकर बाइक अनियंत्रित हो गई और खाईं में जा गिरी| हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया| जानकारी के अनुसार नेवड़िया थाना क्षेत्र के कनऊखस गांव निवासी ज्ञान प्रकाश 24 वर्ष और केराकत के समोगर पुर गांव निवासी लालू यादव 22 वर्ष बृहस्पतिवार की रात करीब 11 बजे मल्हनी बाजार मे एक दोस्त की पार्टी से लौट रहे थे |इसी दौरान पालामऊ के पास हादसा हो गया| खाईं में गिरते ही दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए| चीख- पुकार सुनकर आसपास के गाँव वाले मौके पर पहुंचे और तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दिए| दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया| जहां डॉक्टरों ने ज्ञान प्रकाश को मृत घोषित कर दिया| जबकि लालू यादव का इलाज जारी है |पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| जैसे ही मौत की सूचना घर पहुंची घर-परिवार में कोहराम मच गया |बताया जा रहा है कि मृतक ज्ञान प्रकाश और घायल लालू यादव दोनों एक दूसरे के मौसेरे भाई थे|