*चार लोगों के खिलाफ, एससीएसटी का केस दर्ज*
मारकंडेय चौहान
बक्शा: सुजिया मऊ गांव में मारपीट में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कर लिया है |पुलिस को दी गई तहरीर में रवि कुमार गौतम ने आरोप लगाया है कि मैं सड़क पर खड़ा था इसी दौरान संडे़री गांव निवासी राज यादव, प्रिंस यादव, राजीव कुमार यादव,और आयुष यादव ने बिना किसी कारण के जाति सूचक शब्दों से गाली- गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी| और इसके बाद लाठी- डंडों से पिटाई शुरू कर दी| पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल करवाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|