*पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन बाइक सवार को किया गिरफ्तार*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर. प्रेम शर्मा
जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है|रविवार सुबह लोनियापट्टी गांव के लक्ष्मी शंकर मोड़ पर गस्त के दौरान पुलिस को तीन युवक एक ही बाइक पर संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए |
थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्येंद्र भाई पटेल और उपनिरीक्षक राम विचार की टीम ने जब युवकों को रोकने का प्रयास किया तो वे अपनी बाईक पीछे मोड कर भागने की कोशिश करने लगे तब पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को पकड़ लिया| तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, दो अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और तीन एंड्रॉयड फोन बरामद किये|आरोपियों की पहचान प्रिंस यादव निवासी कपसिया, अवनीश यादव निवासी खोभरिया, और आयुष कश्यप निवासी बंधन पुर के रूप में हुई है| पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है|