*अज्ञात वाहन के टक्कर से हुई बुजुर्ग की मौत*
**********************************
प्रेम शर्मा
संवाददाता -तीखी आवाज़ 24.in शाहगंज
सोमवार 5 अगस्त 2024
शाहगंज ताखा पश्चिम गांव स्थित ताखा चौराहे के पास सोमवार को सुबह साढे चार बजे के करीब अज्ञात वाहन के टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई| स्थानीय लोग बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया| शव को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई|
आपको बता दें कि ताखा पश्चिम गांव निवासी बेचारे मौर्य 65 वर्ष रोज की तरह सोमवार साढे चार बजे शौंच के लिए घर से निकले थे |ताखा चौराहे के पास उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया और घायल बेचारे मौर्य अचेत होकर सड़क पर गिर गए| स्थानीय लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिए आनन- फानन में उन्हें एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया|जहां डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया |सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई|
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि अज्ञात वाहन के टक्कर से बुजुर्ग की मौत हुई है |शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|
*अज्ञात वाहन के टक्कर से हुई बुजुर्ग की मौत*

It can assess for systolic and diastolic dysfunction and help elucidate the presence of focal wall motion abnormalities or valvular pathology priligy dapoxetine buy Trata se de um estudo observacional transversal
The asterisks indicate hypophysis in each animal is lasix a diuretic