*मजदूर की ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता -तीखी आवाज, 24.com*
बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हना मऊ से होकर गुजरने वाली रेलवे पटरी पर कार्य कर रहे मजदूर छत्तीसगढ़ प्रांत के बलरामपुर जनपद के विजय का पूरा गांव निवासी अमृत लाल पुत्र जयराम थाना रघुनाथपुर उम्र लगभग 44 वर्ष की ट्रेन से कट कर दर्दनाक मौत हो गई है। उक्त मजदूर युवक कुल्हनामऊ के पास की रेल पटरी पर मजदूरी का कार्य कर रहा था तब तक अचानक पटरी चेक करने हेतु एक डिब्बे की ट्रेन गुजर गई, और उसकी चपेट में आ जाने से उक्त मजदूर युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।