जनपद की अग्रणी संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा संस्था मुख्यालय गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ में संस्था द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों के लिए पोषाहार वितरण का

कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया

अतिथियों के स्वागत के बाद संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह के द्वारा संस्था के द्वारा किए जा रहे

विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डाला गया जिसमें मुख्य रूप से टीबी कार्यक्रम रक्तदान युवाओं को कौशल

विकास योजना से जोड़कर स्वावलंबी बनाने में मदद हस्तशिल्पियों को आगे बढ़ाने में मदद करना आदि कार्यक्रम

की मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए

कहा कि संस्था टीबी रोगियों को रोग मुक्त होने में पूर्ण रूप से मदद करती है और जौनपुर के साथ-साथ

बिहार में भी लगातार पोषाहार वितरण कर रही है उन्होंने सभी टीबी रोगियों को नियमित रूप से दवा के साथ

पोषाहार लेने की सलाह दी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विश्व स्वास्थ्य संगठन के डिवीजनल कोऑर्डिनेटर डॉ विनोद कुमार ने उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि देश को टी बी मुक्त बनाने में आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है

आप लोग अपने यहां से सभी टी बी मरीजों को खोज कर हम तक भेजने का कष्ट करें तभी हम देश को टीबी मुक्त कर पाएंगे उन्होंने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की डीपीसी सलिल यादव ने टीबी रोग के बारे में विस्तार से बताया और टीवी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए भी जानकारी दी

इस अवसर पर डॉक्टर वीपी सिंह जिला मलेरिया अधिकारी डॉ अभिषेक वर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सिंगरामऊ तरुण कुमार डॉ मुन्ना पांडे आशुतोष कुमार अनिल शर्मा संजय सिंह प्रधान जगदीशपुर गोद लिए गए सभी टीबी रोगी के अलावा संस्था पर विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण ले रहे छात्राएं एवं संस्था

के सभी स्टाफ उपस्थित रहे कार्यक्रम में भगवान राम के मंदिर में विराजमान होने की खुशी में हर्षिता तिवारी जीविका सिंह एवं अंशिका तिवारी द्वारा सुंदर भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी ने बहुत तारीफ की बच्चियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया अतिथियों द्वारा सभी गोद लिए गए टीबी रोगियों को पोषाहार वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन अजय तिवारी ने किया
Post Views: 176
Luminescence signals are reported as radiance p sec cm 2 sr with a color bar dapoxetine for premature The rapid normalisation of CA 125 corresponds with the long progression free period in our case
8, 008, 318 to Beckmann et al augmentin vs azithromycin Further experiments will be required to determine the downstream mechanisms by which WT1 antagonizes APL development, and whether these observations are generalizable to other AML subtypes