*मछली शहर अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने दिलाई शपथ*

*मछली शहर अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने दिलाई शपथ*

====================

माता चरण पांडे

*संवाददाता- तीखी आवाज मछली शहर*

मछली शहर अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को तहसील प्रांगण में संपन्न हुआ । तहसील प्रांगण में राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई । इस अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा द्विवेदी सांसद राज्य सभा ने कहा कि अधिवक्ताओं को अपने पेशे के प्रति ईमानदारी रखते हुवे फरियादियो के पक्ष में कार्य करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के साथ में कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आरबी चौहान,तेज सेवा हास्पिटल के डॉक्टर तेज बहादुर यादव, उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान मछली शहर नगर पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल, तहसीलदार न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र जी सहित आदि अधिकारी कर्मचारी व अधिवक्ता मौजूद रहे । आपको बताते चलें कि इस वर्ष अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद मिश्र, महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रथम रतन लाल गुप्ता, उपाध्यक्ष द्वितीय राजेश कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष उदय प्रताप यादव, कोषाध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव, संयुक्त सचिव कुंवर बहादुर पाल, संयुक्त सचिव पुस्तकालय संदीप कुमार सिंह,आय व्यय निरीक्षक धर्म प्रकाश दुबे नवनिर्वाचित हुए थे। कार्यक्रम का संचालन विनय प्रकाश पांडेय और अनुराग सिन्हा ने किया । इस मौके पर जौनपुर पत्रकार संघ मछली शहर के अध्यक्ष अनिल पांडेय , डॉ चंद्र प्रकाश मिश्रा, डॉ सुनील पांडेय, अधिवक्ता ग्रामीण पत्रकार संघ के अध्यक्ष आर पी सिंह, रामशंकर शुक्ला, मनोज तिवारी उपस्थिति रहे । वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा ने उपस्थित सभी उक्त महानुभावों का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *