*डॉक्टर तिलकधारी हत्याकांड का पुलिस ने किया सफल अनावरण, हत्या में शामिल1आला कत्ल रिवाल्वर, व 4जिंदा कारतूस तथा1 बिना नंबर की मोटरसाइकिल हुई बरामद*

====================
संवाददाता तीखी आवाज 24
जौनपुर
जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहे के पास श्री साई बाल चिकित्सालय संचालक तिलकधारी पटेल की बीते 3 जनवरी को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ अजय पाल शर्मा के दिशा निर्देश पर पुलिस की कई टीम में लगातार जांच पड़ताल व दबिश दे रही थी की चेकिंग के दौरान जलालपुर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर नहर पुलिया के पास से थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्री सीटर महेश सोनकर को धर दबोचा. जिसके पास से पुलिस ने हत्या में शामिल एक बिना नंबर की चोरी की मोटरसाइकिल, एक पिस्टल, तथा चार जिंदा कारतूस 32 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने डॉक्टर तिलकधारी की हत्या में शामिल होने की बात बताई ।और कहा कि उसने किशन सिंह श्री कृष्णा बाल चिकित्सालय के संचालक के कहने पर 5 लाख की सुपारी पर हत्या की है. सुराग मिलते ही पुलिस ने श्री कृष्णा बाल चिकित्सालय के संचालक किशन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. किशन सिंह ने बताया कि हमने डॉक्टर तिलकधारी के यहां ही डॉक्टरी सिखा ,पर कुछ दिनों से हम दोनों में काफी खटास चल रही थी, इसीलिए उनके अस्पताल के बगल ही हमने अपना खुद का श्री कृष्णा बाल चिकित्सालय के नाम से हॉस्पिटल डाल दिया था ।उनके अस्पताल के आगे मेरा हॉस्पिटल भी नहीं चल रहा था इसीलिए हम उन्हें अपने रास्ते से हटना चाहते थे फिलहाल घटना में शामिल दो अभियुक्त को पुलिस ने सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है .तथा हत्या में शामिल अभी दो बदमाशों की तलाश की जा रही है।