*बदलापुर ,शाहगंज रोड स्थित सरोखनपुर ओवर ब्रिज पुलिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में कार्यरत गार्ड की हुई दर्दनाक मौत*
====================
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहगंज रोड स्थित सरोखनपुर ओवर ब्रिज अंडर पास पुलिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नवयुवक की दर्दनाक मौत हो गई।
आपको बता दें कि बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछली गांव निवासी “विवेक पांडे” उम्र लगभग 26 वर्ष जो बैंक ऑफ़ बड़ौदा में गार्ड के पद पर कार्यरत थे, आज शाम वापस घर जा रहे थे कि शाहगंज रोड स्थित सरोखनपुर ओवर ब्रिज पुलिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए. उपस्थित लोगों की मदद से जिन्हें बदलापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही मौके पर पहुंची बदलापुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। वहीं परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।