पुलिस ने चोरी के समान के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार :-
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज -जौनपुर
शाहगंज: सरपतहां पुलिस ने पट्टी नरेंद्रपुर बाजार से सोमवार को एक युवक को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया है |उप निरीक्षक अतीक अहमद एवं उप निरीक्षक धर्मेंद्र गिरी व शिवानंद क्षेत्र में गस्त के दौरान पार्टी नरेंद्रपुर बाजार से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया पूछताछ के दौरान युवक भिंवरहा कला में चोरी में संलिप्त रहने की बात बताई युवक की निशान देही पर पुलिस ने चोरी का सिलेंडर, रेगुलेटर, गैस पाइप और लोहे का तावा बरामद किया |गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र के भिंवरहा कला निवासी अमन मिश्रा पुत्र शेषनारायण के रूप में हुई पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी का चालान न्यायालय के लिए भेज दिया|